wwe
दोस्तों आज मैं बात करने वाला हूं बटिस्टा के बारे में जैसा की बहुत दिन पहले से ही अफवाह फ़ैल रही थी कि बटिस्टा डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी कर रहे हैं लेकिन उस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन आज डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ट्विटर पेज पर एक पोस्ट छापा है जिसमें पूरी तरह से लिखा गया है कि बटिस्टा रिंग में वापसी कर रहे हैं
wwe twitter
अब देखने वाली बात यह होगी कि वह इस सोमवार को रॉ इवेंट में वापस करेंगे या फिर रॉयल रंबल इवेंट में वापसी करेंगे आखिर जो भी हो इतना तो तय है कि रेसलमेनिया 2018 में ब्रॉक लेसनर और बटिस्टा के बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा.