
ब्रॉक लेसनर को इस महीने रॉयल रंबल इवेंट में ब्राउन स्ट्रोमन और केन के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच खेलना है लेकिन इस मैच में ब्रॉक लेसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं गवाने वाले हैं.
अब सवाल उठती है कि वह कैसे अपना डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारेंगे. तो इसका जवाब यह है कि फिलहाल रोमन रेंस इंटरकांटिनेंटल चैंपियन है हमें देख कर यह तो नहीं लगता है कि ब्रॉक लेसनर और रोमन रेन के बीच मैच होगा 2018 के रेसलमेनिया इवेंट में. तो आखिर किसके साथ मैच होगा ब्रॉक लेसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रेसलमेनिया मैं.
दोस्तों आप हमें कमेंट में बताएं कि ब्रॉक लेसनर किसके साथ 2018 के रेसलमेनिया इवेंट में मैच खेलेंगे और कौन जीतेगा यह मैच.