Saturday, 6 January 2018

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर का हारना तय

wwe
दोस्तो आज में बात करने वाला हूं WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेसनर के बारे में जो कि काफी समय से उन्होंने मैच नहीं हरा है. आखरी बार जब हमने ब्रॉक लेसनर को हारते हुए देखा था तब वह कोई भी चैंपियनशिप बेल्ट नहीं पकड़े हुए हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई हमेशा से अपने दर्शक को आश्चर्यचकित करता है.
ब्रॉक लेसनर को इस महीने रॉयल रंबल इवेंट में ब्राउन स्ट्रोमन और केन के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच खेलना है लेकिन इस मैच में ब्रॉक लेसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं गवाने वाले हैं.

अब सवाल उठती है कि वह कैसे अपना डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारेंगे. तो इसका जवाब यह है कि फिलहाल रोमन रेंस इंटरकांटिनेंटल चैंपियन है हमें देख कर यह तो नहीं लगता है कि ब्रॉक लेसनर और रोमन रेन के बीच मैच होगा 2018 के रेसलमेनिया इवेंट में. तो आखिर किसके साथ मैच होगा ब्रॉक लेसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रेसलमेनिया मैं.
 दोस्तों आप हमें कमेंट में बताएं कि ब्रॉक लेसनर किसके साथ 2018 के रेसलमेनिया इवेंट में मैच खेलेंगे और कौन जीतेगा यह मैच.