दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं डब्लूडब्लूई सुपरस्टार सेथ रॉलिंस
के दमदार फिनिशर करब स्टोम्प के बारे में. साल 2015 के बाद डब्लूडब्लूई ने
सेथ रॉलिंस को करब स्टोम्प इस्तेमाल करने के लिए मना कर दिया.आखरी बार
उन्होंने इस इस फिनिशर का इस्तेमाल रेसलमेनिया 2015 में किया था और उसके
बाद से डब्लूडब्लूई ने इस फिनिशर को इस्तेमाल करने नहीं दिया. वजह यह बताया
गया कि इस फिनिशर से गहरी चोट लगती है.
 |
wwe |
ठीक
2 साल बाद आज डब्लूडब्लूई मंडे नाईट रॉ में सेथ रॉलिंस को फिन बैलर का साथ
मैच खेलना था और मैच काफी लंबा समय तक चला और उसके बाद मैच के अंत में
उन्होंने फिन बैलर को करब स्टांप दिया और मैच को खत्म किया.
दोस्तों आप हमें कमेंट में बताएं कि सेथ रॉलिंस को रॉयल रंबल मैच में इस फिनिशर का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं.