Tuesday 16 January 2018

WWE ने इजाजत दिया सेथ रॉलिंस को करब स्टोम्प फिनिशर इस्तेमाल करने के लिए

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं डब्लूडब्लूई सुपरस्टार सेथ रॉलिंस के दमदार फिनिशर करब स्टोम्प के बारे में. साल 2015 के बाद डब्लूडब्लूई ने सेथ रॉलिंस को करब स्टोम्प इस्तेमाल करने के लिए मना कर दिया.आखरी बार उन्होंने इस इस फिनिशर का इस्तेमाल रेसलमेनिया 2015 में किया था और उसके बाद से डब्लूडब्लूई ने इस फिनिशर को इस्तेमाल करने नहीं दिया. वजह यह बताया गया कि इस फिनिशर से गहरी चोट लगती है.
Image result for seth rollins curb stomp finn balor
wwe
ठीक 2 साल बाद आज डब्लूडब्लूई मंडे नाईट रॉ में सेथ रॉलिंस को फिन बैलर का साथ मैच खेलना था और मैच काफी लंबा समय तक चला और उसके बाद मैच के अंत में उन्होंने फिन बैलर को करब स्टांप दिया और मैच को खत्म किया.
दोस्तों आप हमें कमेंट में बताएं कि सेथ रॉलिंस को रॉयल रंबल मैच में इस फिनिशर का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं.