WWE
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार बटिस्टा के बारे में जैसा की आप सब जानते हैं बटिस्टा को डब्ल्यूडब्ल्यूई में एनिमल के नाम से जाना जाता है .बटिस्टा ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में बहुत कुछ हासिल किया है उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप चार बार ,वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप तीन बार ,डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप दो बार ,डब्ल्यूडब्ल्यूई टैग टीम चैंपियनशिप एक बार और उन्होंने 2005 और 2014 में रॉयल रंबल जीता है.
फिलाल अब तक रॉयल रंबल मैच के लिए 11 रेसलर क नाम सूची में आ चुका है जिसमे रैंडी ऑर्टन, सिनुस्के नाकामुरा ,जॉन सीना ,फिन बैलर, इलियास, बैरन कॉर्बिन, मैट हार्डी ,समो जो ,ब्रे वाइट ,रुसेव और एडेन इंग्लिश.
दोस्तों आप हमें कमेंट में बताएं कि बटिस्टा को किस नंबर पर रॉयल रंबल मैच में आना चाहिए.