
इन्होंने लगभग रेसलमेनिया के सारे इवेंट जीते हैं केवल दो रेसलमेनिया इवेंट में हार का सामना करना पड़ा है उन्हें रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर से हार का सामना करना पड़ा है. अगर हम बात करें बड़े सुपरस्टार की सूची में तो इसमें सोन माइकल ,ट्रिपल एच, कैन ,बटिस्टा ,जॉन सीना आदि जैसे बड़े रेसलर को उन्होंने हराया है.
कुछ रेसलर अभी भी बाकी है जिसके साथ अंडरटेकर ने अभी तक रेसलमेनिया इवेंट में मैच नहीं खेला है और इस सूची में शामिल है रॉक, गोल्डबर्ग ,स्टोन कोल्ड,कर्ट एंगल,स्टिंग आदि.
दोस्तों आप हमें कमेंट में बताएं कि अंडरटेकर को रेसलमेनिया में किस रेसलर के साथ मैच खेलना चाहिए.