WWE
दोस्तों आज में बात करने वाला हूं डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार जॉन सीना के बारे में कि वह किस  साल रिटायर होंगे. जैसा की आप सब जानते हैं जॉन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक मशहूर रेसलर है उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता है जो डब्ल्यूडब्ल्यूई हओल ऑफ फमेर रिक फ्लेयर के बराबर है. अगर वह एक और डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत जाते हैं तो वह रिक फ्लेयर से आगे निकल जाएंगे और एक नया इतिहास रच देंगे.
काफी कुछ समय से जॉन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई में बहुत ही कम दिखाई दे रहे हैं अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ऐलान किया कि वह रॉयल रंबल इवेंट का हिस्सा होंगे. पहले के  मुकाबले अब जॉन सीना  फिट नहीं है तो हो सकता है कि वह इसी साल पर रिटायर हो जाए.
दोस्तों कमेंट में बताएं की जॉन सीना को साल 2018 में रिटायर लेना चाहिए या नहीं या नहीं.