
दोस्तों आज में बात करने वाला हूं डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार बटिस्टा के बारे में कि वह किस तरह से वापसी कर सकते हैं तो आज से लगभग 4 साल पहले बटिस्टा ने डब्ल्यूडब्ल्यूई छोड़ा था और उन्होंने कारण या बताया कि उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप का मैच नहीं दिया गया. वजह चाहे जो भी हो इतना तो तय है कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई मेन इवेंट रॉयल रंबल में वापसी कर रहे हैं.
वह मैच जीतेंगे या नहीं जीतेंगे या तो हम नहीं कह सकते लेकिन बहुत सारे लोगों का कहना है कि वह ब्रॉक लेसनर को पहले अपना शिकार बनाएंगे क्योंकि ब्रॉक लेसनर डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप पकड़े हुए हैं.
फिलहाल ब्रॉक लेसनर को रॉयल रंबल मैच में केन और स्ट्रोमन के साथ मैच खेलना है.अगर ब्रॉक लेसनर मैच जीतते हैं तो हो सकता है कि मैच के बाद बटिस्टा आए और पीछे से ब्रॉक लेसनर के ऊपर वार करें.