wwe
दोस्तों
जैसा कि आप सब जानते हैं कि फिलहाल अब डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल
चैंपियनशिप ब्रॉक लेसनर पकड़े हैं और 2017 के रेसलमेनिया के बाद उन्होंने
एक भी मैच नहीं गवाया है और अब 2018 के रॉयल रंबल इवेंट में ब्रॉक लेसनर को
अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच खेलना है ब्राउन स्ट्रोमन और केन के साथ या
मैच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा वह भी बिना किसी डिसक्वालिफिकेशन के.
इसका
मतलब यह है कि ब्रॉक लेसनर को हराने के लिए ब्रॉक लेसनर को पिन करना जरूरी
नहीं है .ब्राउन स्ट्रोमन केन को पिन करके हरा सकते है या फिर केन ब्राउन
स्ट्रोमन को पिन के हरा सकता है. और इस तरह से ब्रॉक लेसनर अपना
डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप गवा सकते हैं.