Sunday 10 December 2017

इस तरह से WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप गवा सकते हैं

Wrestlemania 33 मैं ब्रॉक लेसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता था गोल्डबर्ग को हराकर और अब तक वह नहीं हारे हैं. ब्रॉक लेसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप पकड़े हुए 250 से भी ज्यादा दिन हो गए हैं
WWE
इनको डब्लूडब्लूई में बीस्ट के नाम से जाना जाता है. फिलहाल 2017 के दिसंबर महीना में डब्लूडब्लूई रो ब्रांड का कोई भी स्पेशल इवेंट नहीं है इसका मतलब यह है कि ब्रॉक लेसनर इस साल अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं हारेंगे. और अगर हम बात करें अगले साल के बारे में तो जनवरी के महीना में रॉयल रंबल मैच होना बाकी है और इस मैच में जो कोई भी जीतेगा उसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच खेलने का मौका मिलेगा.
रॉयल रंबल मैच में हमें पुराने सुपरस्टार देखने को मिल सकते हैं जैसे बटिस्टा ,अंडरटेकर, स्टिंग,गोल्डबेर्ग आदि. फिलहाल अभी रोमन रेन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पकड़े हुए हैं डब्लूडब्लूई का यह प्लान भी हो सकता है कि 2018 के रेसलमेनिया में रोमन रेन को ब्रॉक लेसनर से भिड़ाया जाए और ब्रॉक लेसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप गवा बैठे रोमन रेन के हाथों.