दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं अंडरटेकर रेसलमेनिया में अब तक दो मैच
हारे हैं. उन्होंने लगभग सभी बड़े सुपरस्टार को हराया है पहली बार 21 साल
बाद वह साल 2014 में ब्रॉक लेसनर से हारे थे और फिर से 2017 के रेसलमेनिया
में रोमन रेन ने हराया था. अंडरटेकर रेसलिंग इतिहास के लेजेंड खिलाड़ी है
और अब वो डब्ल्यूडब्ल्यूई में सिर्फ स्पेशल इवेंट्स में ही नजर आते हैं.
comicbook
अब
तक अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई मैं लगभग सभी बड़े रेसलर से मैच खेला है
केवल एक सुपरस्टार है जिससे अंडरटेकर का अभी तक मैच नहीं हुआ है और वह है
डब्ल्यूडब्ल्यूई के तगड़े रेसलर बिल गोल्डबर्ग. आखरी बार हमने बिल
गोल्डबर्ग और अंडरटेकर को एक साथ एक ही रिंग में 2017 के रॉयल रंबल मैच में
देखा था जिसमें अंडरटेकर ने बिल गोल्डबर्ग को रिंग से बाहर फेंका था.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अंडरटेकर और गोल्डबर्ग 2018 के रॉयल रंबल मैच में वापसी कर सकते हैं और इसके बाद 2018 के रेसलमेनिया इवेंट में दर्शक को इन दोनों सुपरस्टार के बीच मैच देखने को मिल सकता है.
wwe
दोस्तों
आपको क्या लगता है अगर अंडरटेकर और बिल गोल्डबर्ग के बीच मैच होता है
रेसलमेनिया 2018 में तो कौन जीतेगा आप हमें नीचे में कमेंट लिखकर बताए

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अंडरटेकर और गोल्डबर्ग 2018 के रॉयल रंबल मैच में वापसी कर सकते हैं और इसके बाद 2018 के रेसलमेनिया इवेंट में दर्शक को इन दोनों सुपरस्टार के बीच मैच देखने को मिल सकता है.
