Thursday, 14 December 2017

जानिए WWE सुपरस्टार गोल्डडस्ट की कहानी

google search
Dustin patrick runnels जिन्हें आप डब्लूडब्लूई में गोल्डडस्ट के नाम से जानते हैं इनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के ऑस्टिन टेक्सास में हुआ.उन्होंने अपने रेसिंग करियर की शुरुआत 1988 में किया और डब्लूडब्लूई में इनका प्रवेश 1990 में हुआ.
उन्होंने डब्लूडब्लूई के अलावा और भी कई रेसिंग कंपनी में काम कर चुके हैं जैसे अमेरिकन कॉम्बेट रेसलिंग, चैंपियनशिप रेसलिंग फ्लोरिडा, कोस्टल चैंपियनशिप रेसलिंग ,टर्नबकल चैंपियनशिप रेसलिंग और वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग.
अगर हम इनके डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने डब्लूडब्लूई हर्डकोर चैंपियनशिप 9 बार , इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप 3 बार, टैग टीम चैंपियनशिप दो बार, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप एक बार जीता है.