
उन्होंने डब्लूडब्लूई के अलावा और भी कई रेसिंग कंपनी में काम कर चुके हैं जैसे अमेरिकन कॉम्बेट रेसलिंग, चैंपियनशिप रेसलिंग फ्लोरिडा, कोस्टल चैंपियनशिप रेसलिंग ,टर्नबकल चैंपियनशिप रेसलिंग और वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग.
अगर हम इनके डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने
डब्लूडब्लूई हर्डकोर चैंपियनशिप 9 बार , इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप 3 बार,
टैग टीम चैंपियनशिप दो बार, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप एक बार जीता है.