दोस्तों आज मैं बात करने वाला हूं उन रेसलर के बारे में जिन्हें मजबूर किया गया अपने चैंपियनशिप को छोड़ने के लिए.
पहला नंबर पर है असुका यह एक वुमन रेसलर है जिन्होंने 500 से भी ज्यादा दिन
तक ऐनअक्सटी चैंपियनशिप अपने पास रखा इंजरी के चलते उन्हें चैंपियनशिप को सरेंडर करने को कहा गया.
दूसरे नंबर पर है सेत रोलिंस जिन्होंने साल 2015 के
रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप जीता और 220 दिन तक चैंपियनशिप अपने पास
रखा. वह आयरलैंड के मेन इवेंट के दौरान केन के साथ मैच में चोटिल हो गए और
मजबूर हो गए WWE चैंपियनशिप को छोड़ने के लिए.
तीसरे नंबर पर है फिन बैलर यह वह रेसलर है जिन्होंने
यूनिवर्सल चैंपियनशिप पहली बार जीता और जितने के बाद वह चोटिल हो गए और
अगले ही दिन उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ दिया.
चौथे नंबर पर है एज इन्होंने तीन चैंपियनशिप को छोड़ा है पहला
wwe वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दूसरा WWE टैग टीम चैंपियनशिप तीसरा बार भी
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप चोट के कारण उन्होंने छोड़ दिया
पांचवे नंबर पर है डेनियल ब्रायन उन्होंने साल 2014 के
रेसलमेनिया में wwe वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता और उन्हें चोट की वजह
से ट्रिपल एच ने चैंपियनशिप को छोड़ने को कहा.