दोस्तों से आज में बात करने वाला हूं शील्ड टीम के बारे में आखिर कैसे
टूट सकती है यह टीम जैसा की आप सब जानते हैं शील्ड को डब्लूडब्लूई में सबसे
खतरनाक टीम में से एक माना जाता है. यह टीम साल 2012 में बनी और साल 2014
में टूट गई और फिर 3 साल बाद या टीम फिर से एक बार एक हुई है.
SKYSPORTS
जब
साल 2014 में यह टीम टूटी थी तब उसकी वजह सेत रॉलिन्स थे. और अब यह माना
जा रहा है कि यह टीम पहले की तरह ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी और साल 2018
में टूट जाएगी इसकी वजह रहेंगे डीन एंब्रोस. क्योंकि अभी तक डीन एंब्रोस ने
डब्लूडब्लूई में मजाकिया रोल निभाया है और अब समय आ गया है कि वह एक
सीरियस रोल निभाए और डब्लूडब्लूई इसमें काफी समय से काम कर रही है.
