Tuesday, 19 December 2017

कुछ यह हाल होगा WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर का रॉयल रंबल 2018 इवेंट में

दोस्तों साल 2017 का वर्ष खत्म होने वाला है और 2018 आने वाला है 2017 में हमें बहुत सारे बेहतरीन डब्ल्यूडब्ल्यूई मैच देखने को मिले और 2018 में भी हम इसी तरह से अच्छे मैच देखने को उम्मीद कर रहे हैं. और खुशखबरी की बात यह है कि 28 जनवरी को रॉयल रंबल इवेंट होना है और इस इवेंट में पहली बार वुमन रॉयल रंबल मैच होने वाला है.
और सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि रॉयल रंबल इवेंट में ब्रॉक लेसनर का मैच फिक्स हो गया है ब्राउन स्ट्रोमन और केन के साथ,यह मैच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए
wwe
इससे पहले भी ब्राउन स्ट्रोमन ब्रॉक लेसनर के साथ भीड़ चुके हैं लेकिन उस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे और आसानी से मैच गंवा दिया. और अगर हम बात करें केन की तो उसने अब तक ब्रॉक लेसनर के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि ब्राउन स्ट्रोमन और केन किस तरह से रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लेसनर का सामना करते हैं .
दोस्तों आप हमें कमेंट में बताएं कि यह मैच कौन जीतेगा और किसका सबसे बुरा हाल होने वाला है .