दोस्तों आज में बाद बात करने वाला हूं उन रेसलर के बारे में जो पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई में थे पर इस वक्त वह नहीं है

पहला नंबर पर आता है डुडले बॉयज यह टीम कुछ समय से डब्ल्यूडब्ल्यूई में नहीं है. इस टीम में दो रेसलर शामिल है पहला बाबा डुडले दूसरा डिवॉन डुडले फिलहाल अभि यह इंडिपेंडेंट सर्किट रेसलिंग कंपनी में काम कर रहे हैं साल 2018 में डब्ल्यूडब्ल्यूई इन को बुला सकता है

दूसरे नंबर पर आते हैं बॉबी लेस्ली या पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई में रेसलर थे उसके बाद यह टीऐनऐ कंपनी चल गए.फिलहाल अभी यह बेलटोर एमएमए कंपनी में काम कर रहे हैं

तीसरे नंबर पर आते हैं रे मिस्टेरियो इन को दुनिया भर के लोगों ने काफी पसंद किया जब यह डब्ल्यूडब्ल्यूई में थे. फिलहाल अब यह लोचा अंडरग्राउंड कंपनी में काम कर रहे हैं

चौथे नंबर पर आते हैं सीएम पंक इनको डब्ल्यूडब्ल्यूई छोड़े काफी समय हो गया अब डब्ल्यूडब्ल्यूई को इनको बुलाने के बारे में सोचना चाहिए

पांचवे नंबर पर आते हैं ग्रेट खली.यह साल 2017 में एक इवेंट में नजर आए थे लेकिन इसके बाद वह कब डब्ल्यूडब्ल्यूई से गायब हो गए किसी को पता भी नहीं चला