दोस्तों जैसा कि आप सब को पता होगा कि रॉयल रंबल मैच में रेसलर तभी मैच से बाहर निकल सकता है जब उसे रिंग के ऊपरवाले रस्सी से बाहर फेंका जाए और उसके दोनों पांव जमीन पर हो. वैसे तो बहुत सारे रेसलर है जो केवल रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहते हैं और बाकी समय वह डब्लूडब्लूई में दिखाई भी नहीं देते हैं
तो आज में बात करने वाला हूं उन 10 रेसलर के बारे में जो इस रॉयल रंबल मैच में कभी कमजोर साबित होंगे .

पहला नंबर पर आता है जेम्स एल्सवर्थ पिछले वर्ष में जब यह रॉयल रंबल मैच में थे उस मैच में ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे 1 मिनट के अंदर है उसे रिंग के बाहर फेंक दिया गया था अब देखने वाली बात यह होगी कि 2018 के रॉयल रंबल मैच में वह किस तरह से प्रदर्शन करते हैं

दूसरे नंबर पर आता है आर ट्रुथ दोस्तों यह एक ऐसे रेसलर हैं जो काफी समय से कोई भी चैंपियनशिप मैच नहीं जीता है और रॉयल रंबल मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा कोई नहीं जानता.

तीसरे नंबर पर है एंजो अमोरे भले ही यह क्रूजरवेट चैंपियन है लेकिन रॉयल रंबल मैच में एक से एक महारथी शामिल होंगे तो उस मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा या तो देखने वाली बात होगी

चौथे नंबर पर आता है बो डलास का नाम जिन्होंने अब तक डब्लूडब्लूई में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है तो रॉयल रंबल मैच इन के लिए बहुत कठिन होने वाला है

पांचवे नंबर पर आता है कर्टिस एक्सेल के नाम ज्यादातर यह हर मैच में पीटते हुए दिखाई देते हैं तो रॉयल रंबल मैच में वह किस तरह से अपना दिमाग और बल का प्रयोग करते हैं यह देखने वाली बात होगी

छठे नंबर पर आता है कट हॉकिंस के नाम इन्होंने काफी मैच खेले हैं लेकिन अब तक ज्यादातर मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा है इनका हार का सिलसिला कब टूटेगा यह कोई नहीं जानता

सातवें नंबर पर आता है जैक गल्हार के नाम इनका वजन इतना कम है कि वह रॉयल रंबल मैच में बड़े से बड़े सुपरस्टार के बीच भिड़ना उनको काफी भारी पड़ सकता है

आठवें नंबर पर आता है टीजए पर्किंस के नाम उन्होंने अब तक डब्लूडब्लूई में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और अगर हम इनके डब्लूडब्लूई के चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो उन्होंने सिर्फ एक बार क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीता है

नौवें नंबर पर आता है जिंदर महाल का नाम भले ही यह एक बार डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप जीत चुके हैं लेकिन उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं है कि वह रॉयल रंबल मैच में एक बड़ा कारनामा कर दें

दसवीं नंबर पर है अकिरा तोजावा के नाम जिन्होंने जिन्होंने एक बार डब्लूडब्लूई क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीता है और बहुत जल्दी है उन्होंने उस चैंपियनशिप को गवा बैठे. यह रॉयल रंबल मैच में किस तरह से प्रदर्शन करते हैं या तो देख कर ही पता चलेगा