Saturday, 16 December 2017

WWE के यह रेसलर जो 2018 के रॉयल रंबल मैच में बुरी तरह से पीटने वाले है

दोस्तों जैसा कि आप सब को पता होगा कि रॉयल रंबल मैच में रेसलर तभी मैच से बाहर निकल सकता है जब उसे रिंग के ऊपरवाले रस्सी से बाहर फेंका जाए और उसके दोनों पांव जमीन पर हो. वैसे तो बहुत सारे  रेसलर है जो केवल रॉयल रंबल मैच का हिस्सा  रहते हैं और बाकी समय वह डब्लूडब्लूई में दिखाई भी नहीं देते हैं
 तो आज में बात करने वाला हूं उन 10 रेसलर  के बारे में जो इस रॉयल रंबल मैच में कभी कमजोर साबित होंगे .
WWE
पहला नंबर पर आता है जेम्स एल्सवर्थ पिछले वर्ष में जब यह रॉयल रंबल मैच में थे उस मैच में ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे 1 मिनट के अंदर है उसे रिंग के बाहर फेंक दिया गया था अब देखने वाली बात यह होगी कि 2018 के रॉयल रंबल मैच में वह  किस तरह से प्रदर्शन करते हैं
WWE
दूसरे नंबर पर आता है आर ट्रुथ दोस्तों यह एक ऐसे रेसलर हैं जो काफी समय से कोई भी चैंपियनशिप  मैच नहीं जीता है और रॉयल रंबल मैच में  उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा कोई नहीं जानता.
WWE
तीसरे नंबर पर है एंजो अमोरे भले ही यह क्रूजरवेट  चैंपियन है लेकिन रॉयल रंबल मैच में एक से एक  महारथी शामिल होंगे तो उस मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा या तो देखने वाली बात होगी
WWE
चौथे नंबर पर आता है बो डलास  का नाम जिन्होंने अब तक डब्लूडब्लूई में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है तो रॉयल रंबल मैच इन के लिए बहुत कठिन होने वाला है
WWE
पांचवे नंबर पर आता है कर्टिस एक्सेल के नाम ज्यादातर यह हर मैच में पीटते हुए दिखाई देते हैं तो रॉयल रंबल मैच में वह किस तरह से अपना दिमाग और बल का प्रयोग करते हैं यह देखने वाली बात होगी
WWE
छठे नंबर पर आता है कट हॉकिंस के नाम इन्होंने काफी मैच खेले हैं लेकिन अब तक ज्यादातर मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा है इनका हार का सिलसिला कब टूटेगा यह कोई नहीं जानता
WWE
सातवें नंबर पर आता है जैक गल्हार के नाम इनका वजन इतना कम है कि वह  रॉयल रंबल मैच में बड़े से बड़े सुपरस्टार के बीच भिड़ना उनको काफी  भारी पड़ सकता है
WWE
आठवें नंबर पर आता है टीजए पर्किंस के नाम उन्होंने अब तक डब्लूडब्लूई में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और अगर हम इनके डब्लूडब्लूई के चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो उन्होंने सिर्फ एक बार क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीता है
WWE
नौवें नंबर पर आता है जिंदर महाल का नाम भले ही यह एक बार डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप जीत चुके हैं लेकिन उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं है कि वह रॉयल रंबल मैच में एक बड़ा कारनामा कर दें
WWE
दसवीं नंबर पर है अकिरा तोजावा के नाम जिन्होंने जिन्होंने एक बार डब्लूडब्लूई क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीता है और बहुत जल्दी है उन्होंने उस चैंपियनशिप को गवा बैठे. यह रॉयल रंबल मैच में किस तरह से प्रदर्शन करते हैं या तो देख कर ही पता चलेगा