Friday, 15 December 2017

WWE रॉयल रंबल 2018 के 10 दमदार तगड़े रेसलर

दोस्तों वर्ष 2018 में रॉयल रंबल मैच होने वाला है जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई रो ब्रांड और स्मैकडाउन ब्रांड के रेसलर उस मैच में शामिल होंगे और जिस भी ब्रांड के रेसलर मैच जीतेगा उसे डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच या डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच खेलने का मौका मिलेगा रेसलमेनिया 2018 में.
 फिलहाल अभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉक लेसनर है और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स है दिसंबर के महीना में कोई भी रो ब्रांड के स्पेशल इवेंट नहीं है और अगर हम बात करें स्मैकडाउन ब्रांड के तो उनका एक इवेंट है जिसका नाम क्लैश ऑफ़ चैंपियन है और इस इवेंट में डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच मैच होने को बाकी है , देखकर लगता तो नहीं है कि जिंदर महल एजे स्टाइल से मैच जीतकर डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप अपने नाम कर सकेंगे.
 तो आज मैं अपने हिसाब से उन 10 रेसलर को चुनूंगा जो इस रॉयल रंबल के मैच में दर्शक को काफी आकर्षक करेंगे
WWE
पहला नंबर पर है रोमन रेंस फिलहाल यह  इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पकड़े हुए हैं और यह रॉयल रंबल के मैच में उतरेंगे और बाकी रेसलर  का हालत खराब कर देंगे.
WWE
दूसरे नंबर पर ब्राउन स्ट्रोमन इनके ताकत के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है यह अकेले पांच आदमी को रिंग के बाहर फेंक सकते हैं
WWE
तीसरे नंबर पर है गोल्डबर्ग कुछ दिन पहले ही  उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे चाहनेवालों को और ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा तो हो सकता है कि गोल्डबर्ग इस इवेंट में शामिल होंगे.
WWE
चौथे नंबर पर है बटिस्टा कुछ काफी दिन से कुछ अफवाह आ रही है कि बटिस्टा डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी करेंगे अगर वह वापसी करते हैं तो यह मैच काफी देखने लायक होगा.
WWE
पांचवे नंबर पर है  जॉन सीना काफी समय से डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुछ कम ही दिखाई दे रहा है और 25 दिसंबर के रो इवेंट में वापसी कर रहे हैं तो हो सकता है कि यह आने वाले 2018 के रॉयल रंबल इवेंट का हिस्सा होंगे.
WWE
छठे नंबर पर है अंडरटेकर जैसा की आप सब जानते हैं  2017 रेसलमेनिया में अंडरटेकर फिर एक बार मैच हार गए तो हो सकता है कि वह 2018 के रॉयल रंबल मैच में वापसी करें और अपने हार का बदला रोमन रेन्स से ले.
WWE
सातवें नंबर पर है ट्रिपल एच इस साल सर्वाइवर सीरीज में लड़े थे तो हो सकता है कि वह रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहेंगे.
WWE
आठवें नंबर पर है डब्ल्यूडब्ल्यूई रो के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल अगर ट्रिपल एच रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहेंगे तो कर्ट एंगल भी इस मैच में शामिल हो सकते हैं.
WWE
नौवें नंबर पर है  सैथ रॉलिंस क्योंकि वह पिछले 2 वर्ष से रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं रहे है तो इस साल वह मैच में शामिल होंगे
WWE
दसवें नंबर  पर है स्टिंग हो सकता है कि वह रॉयल रंबल मैच में वापसी करें और दर्शक को आश्चर्यचकित कर दे.