दोस्तों आज मैं बात करने वाला हूं डब्लूडब्लूई वर्ष 2017 के 10 दमदार रेसलर के बारे में जो काफी तगड़े फाइट करते हैं
wwe
पहला
नंबर पर है बिल गोल्डबर्ग यह ज्यादा लंबे फाइट नहीं करते वह 5 मिनट के
अंदर ही अपना प्रतिनिधि को घायल करके हरा देते हैं इस साल केवल यह 3 मैच
खेले हैं .
wwe
दूसरे
नंबर पर है ब्रोक लेसनर डब्लूडब्लूई में बीस्ट के नाम से जाना जाता है
इनको 200 से भी ज्यादा दिन हो गए यूनिवर्सल चैंपियन से पकड़े हुए इन को
हराना कोई आसान काम नहीं है.
wwe
तीसरे
नंबर पर है अंडरटेकर इनको डब्लूडब्लूई में डेडमैन के नाम से जाना जाता है
भले ही यह रेसलमेनिया में रोमन रेन से हार गए लेकिन यह आज भी लेजेंड रेसलर
है.
wwe
चौथे
नंबर पर है रोमन रेन यह साल 2017 के सबसे तगड़े रेसलर में से एक है ब्रॉक
लेसनर के बाद रोमन रेन वह रेसलर है जिन्होंने अंडरटेकर को रेसलमेनिया में
हराया है.
wwe
पांचवे
नंबर पर है ब्रॉन स्ट्रोमैन इनको डब्लूडब्लूई में मॉन्स्टर के नाम से जाना
जाता है यह काफी खतरनाक रेसलर है इन को हराना बहुत ही कठिन काम है.
wwe
छठे नंबर पर है फिन बैलर यह वह रेसलर है जिन्होंने पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.
wwe
सातवें
नंबर पर है सेत रोलिंस यह दो बार डब्लूडब्लूई चैंपियन रह चुके हैं और इस
साल इनका एक वीडियो गेम लॉन्च हुआ जिनका नाम है डब्लूडब्लूई 2k18 इस गेम
में उनको फीचर किया गया है और यह एक तगड़े रेसलर में से एक है.
wwe
आठवे नंबर पर है ब्रे वाइट इनको डब्लूडब्लूई में अंडरटेकर का रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा जा रहा है यह भी एक तगड़ा रेसलर है.
wwe
नौवें
नंबर पर है डब्लूडब्लूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स. इनका
लड़ने का अंदाज बाकी लोगों से काफी अलग है इनको डब्लूडब्लूई में द फेनोमेनल
के नाम से जाना जाता है.
wwe
दसवें
नंबर पर है डीन एंब्रोस इनको डब्लूडब्लूई में लूनाटिक फ्रिंज के नाम से
जाना जाता है यह एक बार डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप जीत चुके है और तीसरी सबसे
लंबे समय तक डब्लूडब्लूई यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने पास रखा था.









