
अगर हम बाकी रेस्लिंग और डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में बात करें तो डब्ल्यूडब्ल्यूई में सबसे बेहतरीन कैमरा इस्तेमाल किया जाता है यहां पर कैमरामैन को भी रेसलर के साथ दौड़ना पड़ता है ताकि टीवी पर अच्छे से अच्छे शॉट्स दिखाया जा सके.
डब्ल्यूडब्ल्यूई अमेरिका की है लेकिन यह पूरी दुनिया में इवेंट करती है यहां पर रेसलर को रिंग में तभी उतारा जाता है जब वह पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होता है. डब्ल्यूडब्ल्यूई सारे फाइट्स का मिलावट है जैसे किक बॉक्सिंग,मिक्स मार्शल आर्ट्स, टायक्वोंडो, जुडो आदि.
यहां पर हर रेसलर का फिनिशर अलग होता है जैसे कॉपीराइट होती है किसी के गाने को उसके इजाजत के बिना इस्तेमाल करना गैरकानूनी है उसी तरह किसी भी डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर के फिनिशर को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता उसके इजाजत के बिना.